Category: छत्तीसगढ़

Posted in छत्तीसगढ़

रायगड जिल्ह्यात पर्यटन वृद्धीसाठी अधिक सेवा सुविधांची गरज – राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी

अलिबाग,जि. रायगड

रायगड जिल्ह्यात पर्यटन वृद्धीच्या अनेक संधी आहेत. मात्र पर्यटन वाढीसाठी अधिक सेवा सुविधा निर्माण करण्याची गरज असल्याचे मत महाराष्ट्राचे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांनी व्यक्त केले.रायगड जिल्ह्याच्या नियोजन भवन येथे आज राज्य व केंद्र शासनाच्या महत्त्वाकांक्षी योजनांचा आढावा राज्यपाल यांनी घेतला. त्यावेळी ते बोलत होते.या बैठकीस रायगड जिल्ह्याचे पालकमंत्री तथा उद्योग, खनिकर्म, पर्यटन, फलोत्पादन, क्रीडा व युवक कल्याण, राजशिष्टाचार, माहिती व जनसंपर्क राज्यमंत्री आदिती तटकरे, रायगड जिल्हा परिषदेच्या अध्यक्षा योगिता पारधी, अलिबागचे आमदार महेंद्र दळवी, रायगड जिल्हाधिकारी निधी चौधरी, रायगड जिल्हा परिषदेचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप हळदे, पोलीस अधीक्षक अनिल पारस्कर, अपर जिल्हाधिकारी भरत शितोळे आदी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होते.राज्य शासनाच्या महात्मा फुले कर्ज मुक्ती योजना, शिवभोजन, मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना, अमृत आहार, माझी कन्या भाग्यश्री, महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड, कातकरी अभियान, आयुष्यमान भारत या सह केंद्र शासनाच्या स्वच्छ भारत अभियान, जलजीवन मिशन, बेटी बचाव-बेटी पढाव, प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना, अमृत योजना, ग्राम ज्योती योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल्य विकास योजना, मनरेगा, आदी योजनांचा सविस्तर आढावा घेण्यात आला.रायगड किल्ल्यावर जाण्यासाठी एकाच वेळी किमान ४ ते ५ हेलिकॉप्टर उतरले पाहिजेत अशा सुविधा करण्याची आवश्यकता आहे. त्यामुळे देशभरातील पर्यटक तेथे भेट देवू शकतील. रायगड जिल्ह्याला सागरी, डोंगरी आणि ऐतिहासिक वारसा लाभला आहे. याचा उपयोग पर्यटन वृद्धीसाठी होणे आवश्यक आहे. ज्या ठिकाणी पर्यटनाच्या अधिक संधी आहेत. तेथे वाहतूक व्यवस्थेसोबतच अधिकाधिक अन्य सेवा सुविधा निर्माण करण्याची आवश्यकता आहे. शासकीय निधीचा उपयोग शंभर टक्के झाल्यास अपेक्षित विकास होऊ शकतो असे ही राज्यपाल यांनी सांगितले. या आढावा बैठकीस विविध विभागांचे विभाग प्रमुख उपस्थित होते.

 

Posted in छत्तीसगढ़

रायगड जिल्ह्यात पर्यटन वृद्धीसाठी अधिक सेवा सुविधांची गरज – राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी

अलिबाग,जि. रायगड : रायगड जिल्ह्यात पर्यटन वृद्धीच्या अनेक संधी आहेत. मात्र पर्यटन वाढीसाठी अधिक सेवा सुविधा निर्माण करण्याची गरज असल्याचे मत महाराष्ट्राचे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांनी व्यक्त केले. रायगड जिल्ह्याच्या नियोजन भवन येथे आज राज्य व केंद्र शासनाच्या महत्त्वाकांक्षी योजनांचा आढावा राज्यपाल यांनी घेतला. त्यावेळी ते बोलत होते. या बैठकीस रायगड जिल्ह्याचे पालकमंत्री तथा उद्योग, खनिकर्म, पर्यटन, फलोत्पादन, क्रीडा व युवक कल्याण, राजशिष्टाचार, माहिती व जनसंपर्क राज्यमंत्री आदिती तटकरे, रायगड जिल्हा परिषदेच्या अध्यक्षा योगिता पारधी, अलिबागचे आमदार महेंद्र दळवी, रायगड जिल्हाधिकारी निधी चौधरी, रायगड जिल्हा परिषदेचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप हळदे, पोलीस अधीक्षक अनिल पारस्कर, अपर जिल्हाधिकारी भरत शितोळे आदी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होते. राज्य शासनाच्या महात्मा फुले कर्ज मुक्ती योजना, शिवभोजन, मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना, अमृत आहार, माझी कन्या भाग्यश्री, महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड, कातकरी अभियान, आयुष्यमान भारत या सह केंद्र शासनाच्या स्वच्छ भारत अभियान, जलजीवन मिशन, बेटी बचाव-बेटी पढाव, प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना, अमृत योजना, ग्राम ज्योती योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल्य विकास योजना, मनरेगा, आदी योजनांचा सविस्तर आढावा घेण्यात आला. रायगड किल्ल्यावर जाण्यासाठी एकाच वेळी किमान ४ ते ५ हेलिकॉप्टर उतरले पाहिजेत अशा सुविधा करण्याची आवश्यकता आहे. त्यामुळे देशभरातील पर्यटक तेथे भेट देवू शकतील. रायगड जिल्ह्याला सागरी, डोंगरी आणि ऐतिहासिक वारसा लाभला आहे. याचा उपयोग पर्यटन वृद्धीसाठी होणे आवश्यक आहे. ज्या ठिकाणी पर्यटनाच्या अधिक संधी आहेत. तेथे वाहतूक व्यवस्थेसोबतच अधिकाधिक अन्य सेवा सुविधा निर्माण करण्याची आवश्यकता आहे. शासकीय निधीचा उपयोग शंभर टक्के झाल्यास अपेक्षित विकास होऊ शकतो असे ही राज्यपाल यांनी सांगितले. या आढावा बैठकीस विविध विभागांचे विभाग प्रमुख उपस्थित होते.

Posted in छत्तीसगढ़

खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ को चार पदक: मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने दी बधाई

रायपुर, 17 जनवरी ।  विजेताओं को खेल दिवस पर किया जायेगा सम्मानित असम में 10 से 22 जनवरी तक आयोजित हाे रही खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये चार पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।खेलो इंडिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 13 खेलों में 102 खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया है। 17 व 21 वर्ष आयु वर्ग के बालिका कबड्डी खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त हुआ है, वहीं जूडो में अनमोल को 80 किलो ग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक व भारोत्तोलन में ज्ञानेश्वरी यादव को 45 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त हुआ है। ज्ञानेश्वरी ने 61 किलो स्नेच व 76 किलो जर्क कुल 137 किलोग्राम वजन उठाकर राज्य के लिए ये उपलब्धि अर्जित की।खेलो इंडिया के पदक विजेता को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप व्यक्तिगत खेलो में रजत पदक विजेता को 1.75 लाख रुपये, कास्य पदक विजेता को 1.50 लाख रुपये एवं दलीय खेल कबड्डी के प्रत्येक सदस्य को 50-50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार, खेल दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में दिया जाएगा।

 

Posted in छत्तीसगढ़

बजट की संपूर्ण प्रक्रिया समझने संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे जाएंगे

  रायपुर, 16 जनवरी । वित्तीय प्रबंधन और बजट की संपूर्ण प्रक्रिया समझने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे  सहित पांच विधानसभा सदस्यों सहित दिल्ली जाएंगे। भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के प्रमुख विधानसभा सदस्यों को वित्तीय प्रबंधन और बजट के संबंध में जानकारी देने के लिए दिल्ली बुलाया है। यह राष्ट्रीय कार्यशाला पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च द्वारा नई दिल्ली में 20 व 21 जनवरी को आयोजित की जा रही है।छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग मंत्री रविंद्र चौबे ने शैलेश पांडे सहित पांच विधानसभा सदस्यों का नाम राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने के लिए नामांकित किया है।भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में वित्तीय प्रबंधन और बजट को लेकर बड़ी योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए देश के सभी राज्यों से प्रमुख विधायकों की विशेष टीम तैयार की जा रही है । इन विधायकों को वित्तीय प्रबंधन और बजट के संबंध में जानकारी दी जाएगी देश के बड़े वित्तीय प्रबंधक और बजट के ज्ञाता इन विधायकों को बजट की बारीकियां और राज्य के वित्तीय प्रबंधन के गुर बताएंगे। देशभर के विधानसभा सदस्यों को सरकार के लेखा-जोखा, वित्तीय कसावट, निगरानी और आय व्यय वह सभी स्थितियों की बारीकी से जानकारी प्रदान की जाएगी। विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद यही विधानसभा सदस्य अपने-अपने राज्यों के बजट और वित्तीय प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगेसंसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे सहित विकास उपाध्याय, लक्ष्मी ध्रुव, अरुण वोरा और छन्नी साहू का चयन किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर सभी पांच सदस्यों को उक्त कार्यशाला में आवश्यक रूप से शामिल होने के लिए निर्देश दिए गए हैं । माना जा रहा है कि आगामी समय में वित्तीय व्यवस्था को लेकर प्रमुख जिम्मेदारी इन सदस्यों को सौंपी जाएगी।

Posted in छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में राज्यपाल उइके का अभिभाषण

रायपुर, 16 जनवरी । राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य के पांचवी विधानसभा के नववर्ष 2020 में आयोजित प्रथम सत्र के अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा ने अल्प समय में अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से जो गौरवशाली परम्पराएं स्थापित किए हैं, वह इस विधानसभा के इतिहास में सुनहरे पन्ने के रूप में दर्ज हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज इस विधानसभा में आने का मेरा पहला अवसर है, जिसकी सुखद अनुभूति मुझे भावुक भी कर रही है और एक नई ऊर्जा से ऊर्जित भी कर रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा की कीर्ति-पताका को ऊंचा करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि आप सब प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में अपना योगदान पूरे मनोयोग से करें, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं।
राज्यपाल उइके ने कहा कि, मेरे लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि नये वर्ष में छत्तीसगढ़ विधानसभा के कार्यकलापों की शुरूआत एक विशेष अवसर के रूप में हो रही है, जिससे हमें भारत के महान और पावन संविधान के प्रति अगाध निष्ठा, प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। इससे हमें संविधान के प्रति अपने कर्तव्य निभाने का अवसर मिला है। भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की समय-सीमा बढ़ाये जाने के लिए जो निर्धारित प्रक्रिया है, उसे पूरा करने में आपकी भागीदारी दर्ज होना, निश्चय ही बड़े सौभाग्य का विषय है।राज्यपाल ने कहा कि, मुझे यह कहते हुए बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि मेरी सरकार ने छत्तीसगढ़ मेंअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों को बेहतर जिन्दगी की रोशनी दी है। इन वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और इन्हें संविधान प्रदत्त अधिकारों से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता ने मेरी सरकार के प्रति विश्वास के एक नये युग की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अपनी परम्परा के अनुरूप लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की चुनौती स्वीकार करेगी। राज्यपाल ने कहा कि आप सबकी सक्रियता और योगदान से ही लोकतंत्र का यह मंदिर जनता जनार्दन की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होगा। 

Posted in छत्तीसगढ़

निगम सभापति प्रमोद दुबे ने पदभार संभाला 

रायपुर, 15 जनवरी । मकर संक्रांति के अवसर पर नगर निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति प्रमोद दुबे ने बुधवार सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान सभापति प्रमोद दुबे को महापौर एजाज ढेबर ने बुके देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि, वे महापौर एवं विपक्ष के सदस्य पार्षद सदैव ऐसी योजना को प्राथमिकता में रखेंगे जिससे वार्डों में निवास करने वाले नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले, गड्ढे युक्त सड़क हो नगर को साफ सुथरा प्रदूषण मुक्त रखने, प्रदूषित जल निकासी हेतु गुणवत्ता पूर्ण पक्की नालियों का निर्माण, उन्नत प्रकाश व्यवस्था, तालाबों को स्वच्छ रखना, कचरा को गाड़ी में डालना तथा रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कडाई से पालन हो।
सभापति दुबे ने कहा कि विगत 5 वर्षों के दौरान महापौर के तौर पर नगर निगम रायपुर में उनके कार्यकाल में नया बस स्टैण्ड 50 करोड़ वाली योजना, जवाहर बाजार , शास्त्री बाजार का नये स्वरूप की योजना का भूमिपूजन सहित अनेक सामुदायिक भवनों एवं बाजारों सहित महाराजबंध तालाब से पुरानी बस्ती महामाया मंदिर तक जाने वाला मार्ग पूर्णता की ओर अग्रसर है। इसे शीघ्र जनता को समर्पित करने की दिशा में महापौर एजाज ढेबर तेजी से कार्य करेंगे। सभापति दुबे ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने राजधानी नगर निगम के 70 वार्डो में वार्ड कार्यालय खोलकर मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत करने पर्याप्त धनराशि व सुविधा उपलब्ध करवायी है।
इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनिता शर्मा, पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी, पार्षद सूर्यकांत राठौड़ सहित निगम अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Posted in छत्तीसगढ़

बस की चपेट में आने से  स्कूटर सवार की मौत , 01 घायल 

दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। बचेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बचेली-पाढ़ापुर श्मशान घाट के पास अंधे  मोड़ पर बस की चपेट में आने से  स्कूटर सवार की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है    प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटर में सवार रायकैंप निवासी दो युवक किरंदुल से बचेली की ओर मंगलवार की देर शाम अपने काम से जा रहे थे। मोड़ पर स्कूटर कांकेर रोडवेज की बस की चपेट में आ गया।दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक  26 वर्षीय अभिषेक राव पिता गोविंद राव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं अस्पताल में इलाज करा रहे दूसरे युवक 17 वर्षीय आयुष राय की हालत स्थिर है। ज्ञात हो कि पाढ़ापुर श्मशान घाट के पास अंधे मोड़ की वजह से कई घटनाएं अकसर घटित होती रहती है, जिसे प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और इस अंधे मोड़ को सीधा कर लोगों की जान बचाने की दिशा में उपयुक्त कदम उठाने चाहिए। इस मोड़ पर मुड़ते समय दूसरे तरफ की गाड़ी नजर नहीं आती है, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी कई बार चालकों को भारी पड़ जाती है।

 

Posted in छत्तीसगढ़ राज्य

बच्चों की मौत के मामलों में पांच प्रतिशत आई कमी – सिंहदेव

जगदलपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, जिस तरह से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में सालभर में 822 बच्चों की मौत के आंकड़े सामने आए हैं वे बेहद ही चिंताजनक हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। सिंहदेव ने कहा कि, बीते कुछ सालों की बात की जाए तो बस्तर में इस साल से पहले के आंकड़ों की तुलना मे बच्चों की मौत के मामलों में 05 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन अब इस प्रतिशत को शून्य करने के लिए हर संभव प्रयासकिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अध‍िकार‍ियों को दिए। इसके साथ ही बस्तर में तेजी से पैर पसार रहे मलेरिया से निपटने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, डिमरापाल अस्पताल में मैन पॉवर बढ़ाने के साथ-साथ आने वाले समय मे संसाधनों की भी व्यवस्था की जाएगी। सिंहदेव ने बस्तर में बढ़ रहे मलेरिया के प्रकोप और जापानी बुखार से लगातार हो रही मासूमों की मौत के मामले में कहा कि, जल्द ही मलेरिया और जापानी बुखार की रोकथाम और उसे जड़ से खत्म करने के लिए बैठक में एक मास्टर प्लान बनाया गया है, जिसकी आगामी 15 जनवरी से शुरुआत की जाएगी और इस प्लान के बस्तर में सक्सेस होने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
 
Posted in छत्तीसगढ़ राज्य

छत्तीसगढ़ के किसानों से नेकॉफ खरीदेगा मक्का

किसानों को अग्रिम भुगतान पश्चात ही उठाया जाएगा मक्का
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और विशेष प्रयास पर मक्का खरीद की कार्रवाई शुरू हो गई है। खरीफ एवं रबी विपणन वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ के किसानों से भारतीय राष्ट्रीय कृषक उपज उपार्जन, प्रसंस्करण एवं फुटकर सहकारी संघ (नेकॉफ) द्वारा मक्का की खरीद की जाएगी। राज्य शासन द्वारा शन‍ि‍वार शाम मंत्रालय (महानदी भवन) से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों से मक्का खरीदने के लिए नेकॉफ को एनओसी जारी किया गया है।  खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नेकॉफ द्वारा किसानों को मक्का खरीद की राशि का भुगतान अग्रिम रूप से किया जाएगा। किसानों को पहले उनके बैंक खाते में ऑनलाईन भुगतान करने के बाद ही मक्का का उठाव किया जाएगा। मक्का की खरीद राज्य के कृषि उपज मंडियों में किया जाएगा। मक्का खरीद के लिए राज्य के मंडियों को नियमानुसार देय मंडी शुल्क और निराश्रित शुल्क का भुगतान नेकॉफ द्वारा किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 मौसम के लिए उचित, औसत गुणवत्ता के रबी एवं खरीफ मक्का के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1760 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किया जाएगा। नेकॉफ द्वारा मक्का खरीद के लिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। रबी खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मक्का खरीदी का कार्य पूर्ण कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था के माध्यम से राशि का भुगतान किसानों के खाते में डिजिटल मोड से किया जाएगा। अच्छे किस्म का मक्का क्रय किया जाएगा। उपार्जित मक्के का निराकरण नेकॉफ द्वारा स्वयं किया जाएगा और किसी प्रकार की हानि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा नहीं की जाएगी। मक्का खरीद के लिए राज्य शासन द्वारा नेकॉफ को कोई प्रशासकीय व्यय नहीं दिया जाएगा। इन शर्तों के आधार पर राज्य शासन द्वारा नेकॉफ को मक्का खरीद के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दी गई है।
 
Posted in छत्तीसगढ़ राज्य

रोजगार मेला का आयोजन 18 से

रायगढ़  । जिला रोजगार कार्यालय रायगढ़ द्वारा विशेष रूप से रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले युवाओं के लिये 18,19  एवं 20 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन बोईरदादर रोड स्थित रायगढ़ स्टेडियम में किया जावेगा।  इस मेले में सालासार स्टील द्वारा आई.टी.आई. पास, ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा धारकों हेतु फिटर, इलेक्ट्रिशियन जूनियर इंजिनियर, असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर, टेन्गो सिक्यूरिटी द्वारा ग्रेजुएट योग्यता हेतु सुरक्षा अधिकारी , सुरक्षा सुपरवाइजर, गन मेन, 10 वीं पास हेतु सुरक्षा गार्ड के पद पर , शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी द्वारा 10 वी पास हेतु सेल्स एक्जिक्यूटिव तथा ग्रेजुएट हेतु एग्रीकल्चर आफिसर के पद पर, सेलेनो स्टील तथा एन.आर. इस्पात द्वारा डिप्लोमा धारकों के लिये मेकेनिकल व इलेक्ट्रिकल शिफ्ट इंचार्ज सह‍ित अन्‍य पदों पर व‍िभ‍िन्‍न प्रतिष्‍ठानों में न‍ियुक्‍त‍ि की जाएगी।  अब तक कुल 2 हजार से ज्यादा रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हुई है। अधिकांश प्रतिष्ठानों द्वारा वेतन के अतिरिक्त आवास एवं भोजन की व्यवस्था रियायती दरों पर प्रदाय की जावेगी।   इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के निर्धारित योग्यता रखने वाले युवक – युवतियां शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये आवेदक को अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि संबंधित दस्तावेज की मूल एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।